संतोषी माता सेवा संघ द्वारा बड़े-बड़े यज्ञों का आयोजन किया जाएगा
जिन यज्ञों के प्रभाव से संपूर्ण भारतवर्ष में होने वात्री दैविक आपदाओ का
निश्चित तौर पर निराकरण होगा | प्रकृति का अनुकूल वातावरण निर्मित होगा
जो अब प्रकृति नियम के विरुदूध प्रभाव दिखाने लगी है क्योंकि मनुष्य प्रकृति
की विरुदूध चल रहा है | इसका दुष्प्रभाव इस प्रकार से हो रहा है कि संपूर्ण
भारत मैं ही नहीं अपितु पूरे विश्व में प्रकृति के प्रकोप का प्रभाव दैविक आपदा
के रूप में देखने को मिल रहा है |