निशुल्क शिक्षा

निशुल्क शिक्षा के बारे में

संपूर्ण भारत वर्ष के प्रत्येक राज्य से 9 या 11 या 21 छात्र सामर्थ्य अनुसार
गरीब बच्चे लाये जाएंगे जो कि पांचवी छठी क्लास के होंगे उनकी रहन-सहन
खान-पान निशुल्क शिक्षा की सारी व्यवस्था हमारा ट्रस्ट संतोषी माता सेवा संघ
वहन करेगा | उन बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक रविवार को
विद्वानों दवारा वेद पुराणों का उपदेश दिया जाएगा | इसके अतिरिक्त जिस
बच्चे की इच्छा अनुसार खेलकूद, संगीत, नृत्य, कराटे, मार्शल आर्ट, ज्योतिष,
आयुर्वेद व कुंडलिनी, आदि का ज्ञान छात्र की इच्छा अनुसार प्रदान किया
जाएगा |