गो सेवा अभियान

गो सेवा अभियान के बारे में

पूरे देहरादून शहर से असहाय लावारिस पशुओं का संग्रह कर उनका संरक्षण
करना जिससे पूरे शहर में जहां-तहां भटकते पशुओं की जीवन यापन की
समस्या का निराकरण सड़कों में पशुओं द्वारा होने वाली दुर्घटनाओं का
निराकरण कूड़े के देरों में जीने वाली गौ माताओं को तिरस्कृत अवस्था से मुक्त
करना उनके गोबर गोमूत्र से जैविक खेती करना और समाज को शुदूध दूध दही
घी मक्खन उपलब्ध कराना धीरे-धीरे इस कार्य का दायरा बढ़ाना पूरे उत्तराखंड
उसके बाद संपूर्ण भारत मैं इस कार्य को करना गौ माता के उपचार हेतु
चिकित्सालय बनाना घायल पशुओं को उपचार देकर स्वस्थ करना आदि आदि
कार्य करना हमारा संकल्प है |