धरती पुत्र महासंघ

धरती पुत्र महासंघ के बारे में

संतोषी माता सेवा संघ दूवारा धरती पुत्र महासंघ का कार्य संचालित होगा |
यह संघ बंजर भूमि को उपजाऊ बनाना जो लोग खेती करना जानते हो खेती
करने के लिए भूमि उनको उपलब्ध कराना जैविक खाद से सभी प्रकार का
खाद्यान्न पैदा करना सब प्रकार की सब्जियां सब प्रकार के फल पैदा करना
इस कार्य को देहरादून ग्रामीण क्षेत्र से शुरू करके धीरे-धीरे पूरे उत्तराखंड और
धीरे-धीरे पूरे भारत मैं पहुंचाना | अन्न का भंडारण करना गरीबों को बाजार रेट
से कम दाम में अन्न देना | खेती से जो भुस्सा घास आदि पैदा होगा पशुपालन
मैं उपयोग करना | उपरोक्त दोनों कार्य एक दूसरे से जुड़े हुए हैं जिसमें किसी
शैक्षिक डिग्री की आवश्यकता नहीं है केवल अनुभव की आवश्यकता है | जिसमें कई अशिक्षित लोगों को रोजगार दिया जाएगा, जो लोग पशुपालन और खेती का काम जानते हो, उनके परिवार को रहने खाने की व्यवस्था और उनके बच्चों की निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था दी जाएगी |